Gold Silver

बीकानेर / कोटगेट थाना क्षेत्र में लूट करने वाले दो आरोपी गिरफ़्तार, पूछताछ जारी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । एडिशनल एसपी अमित बुडानिया के निर्देशों पर कोटगेट पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने कोटगेट थाना क्षेत्र में दीपावली के आसपास लूट मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ जारी है।

 

प्रदीप सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोटगेट के नेतृत्व में विजय कुमार हैडकानि. 165 मय धारा सिंह कानि 530 की टीम गठित की गई । टीम ने घटनास्थल के आस पास के कैमरो की चैकिंग करते हुवे करीब 100-150 कैमरे चैक किये गये व मुल्जिमान तक पहुँचा गया। मुल्जिमान कुलदीप सिंह उर्फ रिंकु पुत्र श्री रिछपाल सिंह जाति भाट सिक्ख उम्र 27 साल निवासी परशुराम मन्दिर के पास बन्द्राबास पीएस कोटगेट बीकानेर व मोहित उर्फ मोंटू पुत्र अनिल शर्मा जाति ब्राह्मण उम्र 22 साल निवासी घड़सीसर पीएस गंगाशहर बीकानेर को दस्तयाब किया गया व जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमान की पहचान व गिरफ्तारी मे धारा सिंह कानि 530 की अहम भुमिका रही। मुल्जिम से अनुसंधान जारी है।

 

Join Whatsapp 26