Gold Silver

बीकानेर/ डूडी पेट्रोल पंप पर फ़ायरिंग करने के मामले में एक और आरोपी गिरफ़्तार

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । नयाशहर थाना इलाक़े में स्थित डूडी पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है । यह कार्रवाई नयाशहर पुलिस ने की है । पुलिस ने 13 जनवरी 2022 को भगवानाराम डूडी द्वारा दर्ज करवाए गए मामले में यह कार्रवाई की है । इस सम्बंध में प्रार्थी ने बताया था कि दोपहर के समय में 3-4 बोलेरो आयी जो कि बिना नम्बर की थी । गाड़ी में सवार होकर आए लोगों ने पेट्रोल पंप पर आते ही फायरिंग करनी शुरू कर दी और कहा कि आग लगा दो । इस दौरान बोलेरो में सवार लोगों ने पेट्रोल पंप के कर्मचारियों पर जान से मारने की नियत से गाडी चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन कर्मचारी अपना बचाव करते हुए इधर – उधर हो गए । पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए पूर्व में ही आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है । वहीं इस मामले में लम्बे समय से फरार चल रहे माणकासर निवासी प्रदीप मंडा को गिरफ्तार किया है । आरोपी युवक को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है ।

Join Whatsapp 26