
मंत्री व बीकानेर कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल प्रकरण पर एक-दो दिन में हो सकता है बड़ा निर्णय






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर के रविंद्र रंगमंच पर कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को बाहर निकालने के मामला बढ़ता जा रहा है । आईएएस एसोसिएशन भी इस मामले को गंभीरता से ले रही है। बताया जा रहा है कि आईएएस एसोसिएशन इस प्रकरण में मुख्यमंत्री से मिलने की योजना बना रही है। जयपुर में इस मुद्दे पर बड़ा निर्णय एक-दो दिन में हो सकता है। एसोसिएशन की आपात बैठक भी एक-दो दिन में बुलाई जा सकती है। संगठन पर भी आईएएस अधिकारियों का दबाव है कि सख्त निर्णय किया जाए।


