Gold Silver

राजस्थानी भाषा, साहित्य, संस्कृति के अमर साधक थे डॉ. तैस्सितोरी

 

बीकानेर। राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी की ओर से डॉ. एल. पी. तैस्सितोरी की पुण्यतिथि पर उनके समाधि-स्थल पर मंगलवार को पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर कथाकार व अकादमी सचिव शरद केवलिया ने कहा कि डॉ. तैस्सितोरी राजस्थानी भाषा,साहित्य, संस्कृति के अमर साधक थे। वे बहुभाषाविद्, पुरातत्ववेत्ता व भाषावैज्ञानिक थे। उन्होंने इटली से भारत आकर भारतीय संस्कृति, पुरातत्व, भाषा-साहित्य के लिए अतुलनीय योगदान दिया। इस अवसर पर सूचना सहायक केशव जोशी, कानसिंह, मनोज मोदी, मोहित ने भी डॉ. तैस्सितोरी की समाधि पर पुष्प अर्पित किये व मोमबत्तियां जलाईं।
—–

Join Whatsapp 26