
जानलेवा हमले मे फरार चल रहा मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा






बीकानेर। नोखा पुलिस ने जानलेवा हमले के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 10 अगस्त की रात को आपसी मनमुटाव के चलते पड़ोसी के घर में घुसकर सोते हुए युवकों पर जानलेवा हमला कर मारपीट की थी। घटना के बाद से फरार चल रहा था। हमजे के एक आरोपी को पहले जेल हो चुकी है। नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 11 अगस्त को सुरपूरा निवासी सुशील कुमार नाई ने पर्चा बयान से नोखा थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था कि 10 अगस्त को रात्रि में पड़ोसी जोधाराम व उसके पिता मूलाराम भाम्भू हमारे घर की दीवार फांद कर हमारे घर में आए। लाठी व सरियों से उसके भाई प्रेम, रमेश व उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई भोलाराम को सौंपी व आरोपियों के लिए थाना स्तर पर टीम गठित की। जिस पर मामले का मुख्य आरोपी घटना के बाद से गिरफ्तारी के भय से अपने निवास स्थान से फरार था। सोमवार रात को पुलिस ने सुरपूरा निवासी जोधाराम जाट को गिरफ्तार किया है व आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है।
वहीं मामले में एक अन्य आरोपी सुरपूरा निवासी मूलाराम जाट को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है जो अभी तक न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है। कार्यवाही में थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एसआई भोलाराम, कानि कैलाश, कानि अजयसिंह, खुशराज शामिल रहे।


