Gold Silver

59 वां राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन लेकर की तैयारियों की समीक्षा की

बीकानेर ।राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के 59वें राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन की तैयारियों की समीक्षा के लिए प्रदेश अध्यक्ष महावीर सियाग एवं प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा ने बीकानेर पहुंचकर आयोजन कमेटी के साथ समीक्षा बैठक की, प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान के सभी जिलों से लगभग 8 से 10 हजार शिक्षक शैक्षिक उन्नयन एवं अपनी मांगों पर विचार विमर्श के लिए बीकानेर पहुंचेंगे
जिला अध्यक्ष भंवर पोटलिया ने बैठक में बताया कि सम्मेलन आयोजन समिति के लिए वित्त समिति, आवास समिति, टेंट व्यवस्था समिति, भोजन समिति, प्रचार प्रसार समिति, प्रबंधन समिति, नियंत्रण समिति, यातायात व्यवस्था समिति, प्रशासन समन्वय समिति, स्वागत समिति सहित सभी प्रकार की समितियों का गठन कर लिया गया है
जिला मंत्री शिव शंकर गोदारा ने बताया कि सम्मेलन आयोजन से जुड़ी हुई विभिन्न व्यवस्थाओं यथा-भोजन, आवास, पांडाल,बैठक व्यवस्था,मंच व्यवस्था, प्रचार प्रसार सामग्री मुद्रण सहित सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है
प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित ने बताया कि बीकानेर का सम्मेलन अभी तक हुए सभी सम्मेलनों में शैक्षिक उन्नयन की दृष्टि से ऐतिहासिक सम्मेलन साबित होगा तथा इस बार सम्मेलन का मुख्य लोगो होगा “हमें पढ़ाने दो” तथा सम्मेलन स्थल का नामकरण “कॉमरेड भंवर पुरोहित नगर”, सभा स्थल का नामकरण “प्रह्लाद गोदारा सभा स्थल” एवं मुख्य मंच का नामकरण “कैलाश सिंह पवार मंच” किया गया है तथा मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमान बीडी कल्ला शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमान रामेश्वर डूडी अध्यक्ष राजस्थान स्टेट एग्रो इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट बोर्ड, श्रीमान भंवर सिंह भाटी ऊर्जा मंत्री राजस्थान सरकार, श्री लक्ष्मण कड़वासरा अध्यक्ष भूदान यज्ञ बोर्ड, मोडाराम मेघवाल जिला प्रमुख बीकानेर, वीरेंद्र बेनीवाल पूर्व गृह एवं परिवहन राज्यमंत्री, कॉमरेड गिरधारी महिया विधायक श्री डूंगरगढ़, कामरेड बलवान पूनिया विधायक भादरा, तथा मुख्य वक्ता के रूप में अर्थशास्त्री सुरजीत मजूमदार प्रोफेसर जेएनयू को आमंत्रित किया गया है
जिला प्रवक्ता भंवर सागवा ने बताया कि समीक्षा बैठक के उपरांत सभी ने सादुल स्पोर्ट्स स्कूल में सम्मेलन स्थल पर पहुंचकर पांडाल स्थल, आवास व्यवस्था स्थल, भोजन व्यवस्था स्थल तथा यातायात व्यवस्था स्थल का जायजा लिया, इस दौरान प्रदेश प्रतिनिधि रेवंतराम गोदारा, पृथ्वीराज लेगा, हुकमाराम चौधरी देवेंद्र जाखड़, हेमेंद्र बाना, हरीराम सहू, देवीलाल बिश्नोई, जगदीश डिडेल, महेंद्र भंवरिया, सोहन कूकना, मोहम्मद सदीक, श्याम देवड़ा, अरुण गोदारा, जगदीश चंद्र ढाका, गणेश चौधरी, जयपाल कुकणा, मनीष ठाकुर, विजय सिंह, भंवर सांगवा सहित आयोजन कमेटी से जुड़े हुए सभी पदाधिकारी शामिल रहे

Join Whatsapp 26