
खुलासा मेगा ट्रेड फेयर में दूसरे दिन उमड़ी भीड़, फेयर में एक ही छत के नीचे हर तरह के उपयोगी उत्पाद उपलब्ध






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । खुलासा न्यूज पोर्टल व बालाजी इवेंट कंपनी की ओर से जिला मुख्यालय के सादुल क्लब मैदान में चल रहे मेगा ट्रेड फेयर के दूसरे दिन बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर मेले का आनंद लिया। इस दौरान महिलाएं घरेलू व श्रृंगार की सामग्री खरीदती दिखाई दी तो वहीं सर्दी के कपड़ों पर लोगों की भीड़ नजर आई। आज यानी सोमवार को मेगा ट्रेड फेयर मेले में सीओ सिटी दीपचंद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे । सीओ सिटी दीपचंद ने गणेश जी की पूजा अर्चना की । इस मौक़े पर खुलासा न्यूज़ के संपादक कुशाल सिंह मेड़तिया व उपसंपादक शिव भादानी भी मौजूद थे ।
फेयर में एक ही छत के नीचे हर तरह के उपयोगी उत्पाद उपलब्ध
मेगा ट्रेड फेयर मेले में लकी ड्रॉ से भी आकर्षक इनाम जीत सकेंगे। ट्रेड फेयर में लोग परिवार सहित खरीददारी के साथ-साथ मनोरंजन का आनंद ले सकेंगे। फेयर में एक ही छत के नीचे हर तरह के उपयोगी उत्पाद उपलब्ध है। मेगा ट्रेड फेयर में लोग सपरिवार खरीदारी के साथ-साथ मनोरंजन का आनन्द ले सकेंगे। जिसमें इलेक्ट्रानिक उत्पाद, कृषि संबंधी यंत्र, ऑटोमोबाइल्स, प्रोपटी, हैण्डलूम, हैण्डीक्राफ्ट, आर्ट फिशीयल ज्वैलरी, पुस्तके व खाने पीने की अलग अलग वैरायटी की स्टॉल लगेगी।
मनोरंजन के साधन बच्चों को काफी पसंद आ रहे हैं, हर तरह का फास्टफूड उपलब्ध
खरीदारी के साथ ही झूले-चकरी एवं अन्य मनोरंजन के साधन बच्चों को काफी पसंद आ रहे हैं। इसके अलावा खाने-पीने की सामग्री के साथ चाट, पकौड़ी एवं चटखारों के लिए विभिन्न मसालों का जलजीरा, चाइनीज, इटालियन, साउथ इंडियन डिशेज भी मेगा ट्रेड फेयर में लोगों को मिल रही है।
अधिक जानकारी के लिए कीजिए सम्पर्क कुशाल सिंह मेड़तिया 7665 980000, ओंकार 7014748839, शिव भादाणी 9929669830 पर संपर्क कर सकते है ।


