मंत्री और बीकानेर कलेक्टर का प्रकरण गर्माया, हायर ब्यूरोक्रेसी में भारी नाराज़गी

मंत्री और बीकानेर कलेक्टर का प्रकरण गर्माया, हायर ब्यूरोक्रेसी में भारी नाराज़गी

– आईएएस एसोसिएशन ने लिखा सीएम गहलोत को पत्र

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पंचायत राज मंत्री रमेश मीणा ने बीकानेर में एक कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को हॉल से बाहर निकाल देने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है । इस प्रकरण में आईएएस एसोसिएशन ने सीएम गहलोत को पत्र लिखा है और मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है । उन्होंने कहा कि’ऐसे बहुत मौके इन दिनों आ रहे हैं, जहाँ मंत्री द्वारा इस तरह का व्यवहार किया जाता है ।
मंत्री और बीकानेर कलेक्टर का प्रकरण ज़बरदस्त गर्मा गया है , हायर ब्यूरोक्रेसी में भारी नाराज़गी दिख रही है । मुख्य सचिव से आईएएस का प्रतिनिधिमंडल मिला है । CS ने आश्वासन दिया कि आपकी बात सीएम तक पहुँचाई जाएगी ।

यह है पूरा प्रकरण
सोमवार सुबह बीकानेर के रविंद्र रंगमंच पर चल रहे कार्यक्रम के दौरान मीणा सरकार की योजनाओं के बारे में बोल रहे थे। इस दौरान मीणा ने पीछे मुड़कर देखा तो कलेक्टर मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे। मीणा ने कहा- हम सरकार की योजनाओं पर बात कर रहे हैं। आप हमारी बात क्यों नहीं सुन रहे हैं। क्या इस सरकार पर ब्यूरोक्रेट इतने हावी हो गए हैं। इस पर कलेक्टर उठकर जाने लगे। मंत्री ने भी कह दिया- आप यहां से जाइये। इसके बाद कुछ अन्य लोगों ने कॉल किया और कलेक्टर को वापस बुलाया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |