Gold Silver

बुजुर्ग निकले घर से जो आज तक नहीं आये वापस

बीकानेर। गंगाशहर के पारीक धर्म कांटा पर ट्रकों पर तुलाई संबंधित कार्य सिखने जाने वाले विकास कुमार वर्मा पुत्र स्व. वेद प्रकाश वर्मा जो 9 नवम्बर को घर से लापता है जो आज दिनांक तक घर पर नहीं आये है। मिली जानकारी के अनुसार अक्षत वर्मा ने पुलिस अधीक्षक को एक पत्र दिया है कि उसमें बताया कि मेरे पिता विकास शर्मा 9 नवम्बर को घर से निकले थे लेकिन आज दिनांक तक वापस तक नहीं लौटे है सभी तलाश की लेकिन नहीं मिले है। इस संबंध में गंगाशहर थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करवा रखी है। अत: आपसे निवेदन है कि पिता को खोजबीन में हमारा सहयोग करें।

Join Whatsapp 26