Gold Silver

जिले मे अलग अलग हादसो मे करीब पांच जनो की मौत

बीकानेर। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में गिरने से एक युवती समेत पांच लोगों की मौत हो गई। जेएनवीसी पुलिस थाना क्षेत्र में पेड़ से गिरने 52 वर्षीय गोपीराम पुत्र भारमल बिश्नोई निवासी अम्बेडकर कॉलोनी, की मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पुत्र ज्ञानसिंह ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसके पिता गोपीराम 10 नवंबर को घर पर नीम के पेड़ की छंगाई कर रहे थे तभी अचानक नीचे दीवार पर गिर गये। जिसके बाद पीबीएम अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

इसी तरह जेएनवीसी थाना क्षेत्र में चक्कर आने से युवक गिर गया और उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई शिवबाड़ी मंदिर के पीछे रहने वाले किशोर गुजराती ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी। जिसमें बताया कि उसका भाई मुकेश गुजराती 20 नवंबर को घर पर था। अचानक चक्कर आने से वह गिर गया। जिसको हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में कुंड में गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र आडसर बास की है। जहां 60 वर्षीय व्यवसायी रामावतार राठी सुबह कुंड से पानी निकाल रहे थे तभी अचानक पैर फिसल गया और वे कुंड में गिर गए। कुंड में पानी गहरा होने के कारण डूबने से मौत हो गयी। परिजनों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । राठी क्षेत्र के प्रमुख व्यवासायी में से एक थे। उनके निधन की सूचना के साथ ही व्यापारियों में शोक की लहर है। वहीं, मृतक के पुत्र सुनील राठी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज की।
इसी तरह, जामसर थाना क्षेत्र के बंधा में डिग्गी में डूब जाने से 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक चंदुराम (30) पुत्र हजारीराम है। मृतक के भाई हीरालाल ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी। जिसमें बताया कि उसके भाई चंदुराम डिग्गी से पानी निकाल रहा था। इस दौरान पैर फिसलने से डिग्गी में गिर गया और उसकी मौत हो गई।
वहीं, पांचू थाना क्षेत्र के सारुण्डा रोही में पानी के टांके में डूबने से 16 वर्षीय युवती की मौत हो गई। इस संबंध में मृतका के पिता किशनाराम पुत्र रामुराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी। जिसमें उसकी पुत्री रुपा (16) पानी निकालने के लिए टांके पर गई थी। पैर फिसलने के कारण टांके में गिर गई। टांके में गहरा पानी था जिसमें डूब जाने से उसकी मौत हो गई।

Join Whatsapp 26