बस ऑपरेटर को डूंगरगढ़ के स्थान पर श्रीडूंगरगढ़ लिखने के लिए पाबंद करने की मांग






श्रीडूंगरगढ़। जिला परिवहन अधिकारी को बीकानेर में को एक ज्ञापन देकर बीकानेर से रतनगढ़ जयपुर जाने वाली बसों बीकानेर से सुजानगढ़ लाडनू जाने वाली बसों तथा बीकानेर से सरदारशहर की ओर जाने वाली अधिकांश बसों में श्री डूंगरगढ़ के स्थान पर डूंगरगढ़ लिखा हुआ है। अत: सभी बसों में डूंगरगढ़ की जगह श्री डूंगरगढ़ लिखा जाना सुनिश्चित किया जाए। समय-समय पर जिला कलेक्टर बीकानेर तथा उपखंड अधिकारी महोदय श्री डूंगरगढ़ आदेश जारी किए हैं। इसी संदर्भ में प्रादेशिक परिवहन अधिकारी बीकानेर विश्वकर्मा जी से भी मुलाकात कर निवेदन किया कि श्री डूंगरगढ़ के नाम से ही लाइसेंस व सभी प्रपत्र में श्री डूंगरगढ़ ही लिखा जाना सुनिश्चित किया जाए।


