Gold Silver

विदेश भेजने क नाम पर हड़पे साढ़े 32 लाख रूपए

बीकानेर। जिले के सुजानगढ़ थाना क्षेत्र में जर्मनी में वर्क परमिट के नाम पर विदेश भेजने के बहाने धोखाधड़ी कर प्रत्येक युवक से लाखों रूपए हड़पने वाले दलालों के खिलाफ सोमवार को स्थानीय पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। यह मामला प्रगति नगर निवासी इन्द्रचंद पुत्र रामेन्द्र, पंकज जांगिड़ व विकास सैनी से साढ़े 11-11 लाख रूपए प्रति व्यक्तियों से लेकर जून 2019 में अजरबैजान भेजा, जहां तीनों को एक हॉस्टल में रखा। वहां से बहाने से सर्बिया भेजा व 5 माह रखा। इसके बाद जबरन बॉर्डर क्रॉस कराकर रोमानिया ले गए, फिर हंगरी बॉर्डर पर छोड़ा, जहां जंगलों में भटकने के दौरान हंगरी पुलिस ने पकड़ा व रोमानिया पुलिस को सौंप दिया। वहां पर अभी शरणार्थी शिविर में नारकीय जिन्दगी काट रहे हैं

Join Whatsapp 26