
सावधान / बीकानेर: शिकारी आया, ग्रामीण अंचल की रोही में फैली दहशत







खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । एक दर्जन से अधिक भेड़ बकरियां किसी शिकारी जानवर ने मार दी। गांव में बिरमसर की ओर स्थित रोही में एक एवड़ मालिक रो रो कर अपनी एक दर्जन से अधिक बकरियों व भेड़ो के बच्चों को मार डालने की बात कह रहा है। मौके पर पहुंचे बिरमसर के जागरूक युवा लालचंद गोयल ने बताया कि एवड़ मालिक उदरासर निवासी गिद्दाराम पुत्र कालूराम मेघवाल की एक दर्जन से अधिक भेड़ बकरियां किसी शिकारी जानवर ने मार दी है। कुछ ग्रामीणों का मानना है कि जंगली कुत्तों का कार्य है वहीं अनेक ग्रामीणों को अंदेशा है कि नार (भेड़िया) ने इस काम को अंजाम दिया है। उदरासर के निजी पशु चिकित्सक सत्यवान के पास घायल दो भेड़ लेकर पहुंचे। सत्यवान ने बताया कि ये बुरी तरह घायल है और इनके बचने की उम्मीद कम ही है। वे मौके के लिए रवाना हो गए है। रोही में दहशत फैल गयी है व किसान रात को अपनी बकरी व भेड़ों की सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम की बात कह रहे है।

