Gold Silver

बीकानेर शहर में आयुक्त और मेयर उलझे हैं पावर गेम में ! , अधिकारी चाहते है वाहवाही, शहरवासी बेहाल

– कुशाल सिंह मेड़तिया की विशेष रिपोर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर शहर में आयुक्त और मेयर पावर गेम में उलझे हैं । चौराहों को एडएजन्सियों से सजवा कर
और सड़को पर झाड़ू लगाते अधिकारी वाहवाही चाहते है जबकि मूलभूत समस्याओं से बीकानेर जूझ रहा है । शहरवासी बेहाल है, आख़िर शहरवासियों का कौन दुखड़ा सुनेगा ?
शहर में आवारा पशुओं का बोलबाला है , सिविल लाइन से लेकर बाज़ारों तक यही हाल है । इन आवारा पशुओं के आतंक से राहगीर परेशान है । आवारा पशुओं के कारण कईयों ने अपनी जान भी गंवायी है ।

आवारा पशुओं के पकड़ने की नहीं हो रही कोई व्यवस्था
शहर में आवारा पशुओं के पकड़ने की नहीं हो रही कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है । आयुक्त और मेयर के बढ़ते विवाद का ख़ामियाज़ा शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है । ज़िले में चार मंत्री होने के बावजूद भी इस समस्या का कोई निस्तारण नहीं हो रहा है ।

डर का माहौल, निगम झाड़ रहा है पल्ला
आयुक्त और मेयर की आपसी खींचतान से बंदर नहीं पकड़े जा रहे। निगम अपनी जिम्मेदारी वन विभाग पर डालकर पल्ला झाड़ रहा है। इसका खामियाजा शहर की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

 

Join Whatsapp 26