Gold Silver

फिर राजनीतिक हस्तक्षेप के भेंट चढ़ा कोटगेट थाना,एक बार फिर कुर्सी खाली

बीकानेर। राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण पिछले चार साल सुर्खियों चल रहे बीकानेर जिला पुलिस के कोटगेट थाना प्रभारी की कुर्सी एक बार फिर खाली हो गई है। हाल ही में प्रदेश मुयालयकी ओर से किये गये पुलिस निरीक्षकों के तबादलों में कोटगेट सीआई प्रदीप सिंह चारण का तबादला एटीएसमें कर दिया गया है। ए ेसे में इस गोल्डन थाने की कमान संभालने के लिये पुलिस निरीक्षकों के फिर सेकशमकश शुरू हो गई है। थाने की कमान संभालने के लिये करीब आधा दर्जन पुलिस निरीक्षकों के नामसामने ओ है। इनमें लाईन पुलिस में तैनात सीआई गोविन्द सिंह चारण, अरविन्द भारद्वाज, रमेश न्योल,सुमेर सिंह इंदा के अलावा बीछवाल सीआई महेन्द्र दत्त शर्मा और नोखा सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़ भी शामिलबताये जाते है। मगर सबसे प्राथमिकता पर सीआई गोविन्द सिंह चारण का नाम चल रहा है। जो काफीअर्से से कोटगेट थाना प्रभारी बनने की मशक्कत में जुटे हुए है। इनके अलावा सदर थाना सीआई लक्ष्मण सिंहराठौड़ का तबादला भी एसओजी में कर दिया गया है। उनकी जगह सदर थाने की कमान अरविन्द भारद्वाजको सौंपी जाने की चर्चा सामने आई है। जानकारी में रहे कि प्रदेश में कांग्रेस की साा आने के बाद से हीकोटगेट थाना पॉलिटिस पॉवर का केन्द्र बना हुआ है।
बीते चार साल के अंतराल में इस थाने से तीन पुलिसनिरीक्षकों का तबादला हो चुका है। इनमें सबसे पहले पुलिस निरीक्षक धरम पूनिया की सिंगल ऑर्डर परपोस्टिंग हुई। जो करीब डेढ़ साल तक कोटगेट थाना प्रभारी रहे बाद में पदौन्नति के बाद उनका तबादला होगया। इसके बाद कोटगेट थाना प्रभारी का पद करीब डेढ माह तक रिक्त रहा और थाना प्रभारी लगाने के लियेपुलिस अधिकारियों ने काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। इसके बाद पुलिस निरीक्षक मनोज माचरा को कोटगेटथाना प्रभारी की कमान सौंपी। करीब दो साल थाना प्रभारी रहे मनोज माचरा का बीते अगस्त माह मेंतबादला होने के बाद राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण इस थाने में नये सीआई की नियुक्ति का मामला एक बारफिर अटक गया था। इस दौरान कई पुलिस निरीक्षकों के नाम आये इनमें नया शहर सीआई रहे गोविन्द सिंहका नाम प्रमुखता पर रहा। लेकिन मामला मीडिया की सुर्खियों में आने की वजह से सीआई गोविन्द सिंह कातबादला रैंज से बाहर हो गया लेकिन महिनेभर बाद ही उन्होने अपना तबादला वापिस बीकानेर करवा लिया।इधर पुलिस अधिकारियों ने सीआई प्रदीप सिंह चारण को कोटगेट थाने की कमान सौंप दी। जिन्हे गत 12अगस्त को कोटगेट थाने में पदस्थापित किया गया था, लेकिन राजनीतिक हस्तक्षेप के कारण प्रदीप सिंह चारणअपनी तैनाती के बाद करीब डेढ़ माह बाद 29 सितंबर को चार्ज संभाला। सीआई प्रदीप सिंह को कोटगेट थानेकी कमान संभाले अभी पचास दिन ही पूर हुए और दो दिन पहले उनका भी तबादला हो गया। ऐसे में कोटगेटथाना प्रभारी की कुर्सी को लेकर एक बार फिर वहीं हालात कायम हो गये जो तीन महिने पहले सामने आयेथे।शहर का सबसे अहम थाना है कोटगेटजानकारी में रहे कि कानून व्यवस्था के लिहाज से कोटगेट थाना जिला पुलिस का सबसे अहम थानाहै। शहर के प्रमुख बाजार और कई व्यवसायिक इलाके इसी थाना हल्के के दायरे में आते है । इसके अलावाथाना इलाके में अपराध भी सर्वाधिक होते है। इसके अलावा भी कई ऐसे कारण है जिसकी वजह से बीकानेर का यह थाना प्रदेश के टॉप थानो की फेहरिश्त में शामिल है। इसलिये ज्यादाार पुलिस निरीक्षक इस थाने की कमान संभालने के लिये लालायित रहते ह

Join Whatsapp 26