Gold Silver

बीकानेर से ख़बर- मसाला फैक्ट्री में लगी भीषण आग, काबू करने के लिए लगाई छह दमकल गाडिय़ां

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीछवाल इंडस्ट्रियल एरिया में मंगलवार शाम एक मसाला फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इसकी सूचना मिलने के बाद बीछवाल फायर स्टेशन के प्रभारी रूप सिंह के निर्देशन में फायरकर्मियों की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंच कर आग को काबू करने का काम शुरू कर दिया। बताया जा रहा है एम. एस. कुमार उदधोग फैक्ट्री में जब आग लगी, तब वहां कोई भी मौजूद नहीं था। फैक्ट्री के लिए नगर निगम से फायर एनओसी भी नहीं ली हुई है।फैक्ट्री मालिक घटना से कुछ समय पहले ही वहां से निकले थे। फायर टीम में शामिल अभिषेक चौधरी ने बताया कि आग को काबू करने के लिए छह दमकल गाडियां लगाई गई।

Join Whatsapp 26