Gold Silver

बीएसएफ के जवानों समेत 5 लोगो ने युवती से किया दुष्कर्म

 

बीकानेर। संभाग के श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर में युवती से रेप का मामला सामने आया है। रेप करने वालों में तीन बीएसएफ जवान भी शामिल हैं। घटना रायसिंहनगर की कुम्हार बस्ती के एक दूध डेयरी के गोदाम में हुई। युवती ने डेयरी मालिक और उसके कर्मचारी सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। मामले में युवती ने घटना में तीन बीएसएफ जवानों के भी शामिल होने का भी जिक्र किया है। पीड़िता का कहना है कि वह उनके नाम नहीं जानती। पुलिस ने इस मामले में डेयरी मालिक और उसके कर्मचारी से घटना के बारे में जानकारी जुटाई है। वहीं, बीएसएफ जवानों को भी उच्च अधिकारियों की अनुमति के बाद पूछताछ के लिए थाने लाया गया है। उनकी शिनाख्त परेड करवाई जाएगी।
दूध लेने गई थी युवती
पीड़ित युवती मूल रूप से श्रीगंगानगर की रहने वाली है। अभी रायसिंहनगर में रह रही है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार शाम दूध लेने डेयरी पर गई थी। आरोप है कि वहां डेयरी मालिक वेदप्रकाश व उसके कर्मी संजय कुमार ने युवती को कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद वे बीएसएफ के दो हेड कॉन्स्टेबल व एक कॉन्स्टेबल को भी बुला लाए। पांचों ने रात 8 बजे से देर रात 1 बजे तक युवती से दुष्कर्म किया। 5 घंटे तक कमरे में बंद रखा।
थाने पहुंचकर दी जानकारी
घटना के बाद युवती ने शनिवार सुबह थाने पहुंचकर पुलिस को मामले की जानकारी दी। हालांकि मामला बीएसएफ से जुड़ा होने के कारण पुलिस डेयरी मालिक और उसके कर्मचारी को तो तुरंत थाने ले आई। बीएसएफ के तीनों जवानों के संबंध में बीएसएफ के उच्च अधिकारियों से अनुमति ली गई। उनकी अनुमति मिलने के बाद तीनों जवानों से पूछताछ शुरू की गई है।

आज हो सकती है गिरफ्तारी
मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने पीड़िता के अदालत में 164 के तहत बयान करवाए गए हैं। शनिवार को ही मेडिकल बोर्ड से उसका मेडिकल भी करवाया गया। सभी की शिनाख्त परेड करवाई जाएगी। इस मामले में रविवार को आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है। मामले की जांच डीएसपी बिश्नोई को सौंपी गई है।
फॉरेंसिक टीम बुलाकर जुटाए साक्ष्य
घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी बनवारीलाल मीणा और डीएसपी अनु बिश्नोई ने मौका देखा। युवती के अदालत में बयान करवाए गए तथा उसका मेडिकल मुआयना भी करवाया गया है। पुलिस ने इस मामले में फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
रेप हुआ कर रहे हैं जांच
इस मामले में जांच अधिकारी डीएसपी अनु बिश्नोई का कहना है कि युवती शनिवार सुबह थाने पहुंची थी। प्रथम दृष्टया तो उसके साथ रेप की पुष्टि हुई है। घटना में तीन बीएसएफ जवान भी शामिल हैं। उनसे पूछताछ की जा रही है।

इस मामले में एएसपी बनवारी लाल मीणा ने बताया- युवती ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। इसमें दो सिविलियन और तीन बीएसएफ जवान शामिल हैं। सिविलियन को शनिवार को दिन में पूछताछ के लिए थाने लाया गया। वहीं, बीएसएफ अधिकारियों की अनुमति के बाद बीएसएफ जवानों को भी पूछताछ के लिए एसएचओ रायसिंहनगर को सौंप दिया गया है।

Join Whatsapp 26