
…. तो क्या राजे के इशारे पर महावीर रांका ने शुरू कर दी 2023 की तैयारी!






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अक्सर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका द्वारा मंगलवार को वीर योद्धा तान्हाजी की मूवी के लिए पूरा का पूरा हॉल सिनेमैजिक बुक करवाकर लोगों को फ्री में मूवी दिखाने के बाद चर्चाओं से बाजार गरमाया हुआ है। राजनीतिज्ञ व आमजन इसके कई मायने निकाल रहे है। कुछ लोगों का कहना है कि महावीर रांका एक बार फिर से अपने राजनीतिक कॅरियर को चमकाने के लिए लोगों को वीवीआईपी व्यवस्था में मूवी दिखाई गई और कुछ लोगों ने कहा कि उनको यह सब करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने इशारा किया है। लोगों की कही जा रही बात कहीं न कहीं यह सोचने को मजबूर भी कर देती है क्योंकि हाल ही में महावीर रांका पूर्व सीएम वसुन्धरा राजे से मिलकर आए है।
वहीं शहर के पाटों पर यह चर्चा चल रही है कि महावीर रांका ने 2024 की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। इस बीच यह बातें सामने आई कि दीपिका पादुकोण की मूवी छपाक के विरोध में रांका ने वीर योद्धा तान्हाजी फिल्म के लिए पूरा का पूरा हॉल बुक करवाया दिया ताकि छपाक मूवी का शो ही न चले। बता दें कि दीपिका पादुकोण जेएनयू में छात्रों के समर्थन में खड़ी होने के बाद बीजेपी में उनकी नई फिल्म छपाक का विरोध था। वहीं बीकानेर कांग्रेस के कुछ नेताओं ने छपाक के समर्थन में एक शो के लिए दर्शकों को नि:शुल्क टिकटें उपलब्ध करवाई थी।


