
बीकानेर / सीज पेट्रोल पंप से तेल चुराया, एक गिरफ़्तार , पिछले दिनों डीएसओ बीकानेर ने की थी कार्यवाही







खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । सैरुणा थाना क्षेत्र में स्थित बायो फ्यूल के सीज पेट्रोल पंप से तेल चुराकर बेचने के आरोप में पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी रामचंद्र ढाका ने बताया कि हाइवे पर स्थित बायो फ्यूल मरुधरा पेट्रोल पंप को सीज करने की कार्रवाई बीते दिनों डीएसओ बीकानेर ने की थी। इस पंप पर सीज के दौरान तेल चुराकर बेचने के आरोप में 46 वर्षीय रामदेव मुंडेल पुत्र कानाराम जाट निवासी भावसिया परबतसर, नागौर को गिरफ्तार किया गया। ढाका ने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।


