शिक्षा मंत्री की जुबान फिसली: मृतक भंवर लाल शर्मा की 7 दिन पहले फोन पर हुई बात

शिक्षा मंत्री की जुबान फिसली: मृतक भंवर लाल शर्मा की 7 दिन पहले फोन पर हुई बात

जयपुर। शिक्षा विभाग की वजह से सुर्खियों में रहने वाले मंत्री बी डी कल्ला इस बार अपने एक बयान की वजह से चर्चा में है। 17 नवंबर को चूरू के सरदारशहर में कांग्रेसी प्रत्याशी अनिल शर्मा के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला भी पहुंचे थे। जनसभा को संबोधित करते हुए कल्ला ने कहा- 7 दिन पहले मेरी भंवरलाल शर्मा से बात हुई थी। जबकि भंवरलाल शर्मा के निधन को 1 महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है। इसकी वजह से कल्ला को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
जनसभा को सम्भोधित करते हुए बीडी कल्ला ने कहा कि- भाई अनिल बहुत मेहनती व्यक्ति हैं। अभी 7 दिन पहले भंवर लाल जी का मेरे पास फोन आया था। उन्होंने कहा हमारी कुछ स्कूल रह गई हैं। उन्हें महात्मा गांधी में बदलो। कुछ को क्रमोन्नत करो। उन सभी इच्छाओं को पूरा करने के लिए भाई अनिल लगातार हम मंत्रियों और मुख्यमंत्री से संपर्क में रहते हैं।
सोशल मीडिया पर किया जा रहा ट्रोल
राजस्थान के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला का वीडियो सोशल मीडिया पर आने से ट्रोल होना शुरू हो गया है। यूजर्स शिक्षा मंत्री के पास 6त्र तकनीक आने का दावा कर रहे हैं। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि शिक्षा मंत्री के पास जादुई शक्ति है। इससे वह मरे हुए इंसान से भी बात कर सकते है। जबकि कुछ लोग कह रहे है कि कल्ला जी की उम्र हो गई है। ऐसे में उन्हें अब राजनीति छोड़ देनी चाहिए।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |