संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कुरजा पक्षी क्षेत्र का किया निरीक्षण

संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने कुरजा पक्षी क्षेत्र का किया निरीक्षण

खुलासा न्यूज़ लूणकरणसर बीकानेर संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा।

बीकानेर।खुलासा न्यूज़ की पहल रंग लाई। शासन सचिव आलोक गुप्ता के सामने खुलासा न्यूज़ द्वारा कुरजा पक्षी के बारे में बताया तो उन्होंने इसमें रुचि दिखाते हुए संभागीय आयुक्त नीरज के पवन लूणकरणसर पहुंचे। और उन्होंने लूणकरणसर की नम भूमि का निरीक्षण किया साथ में उन्होंने वहां पर जल्द वास टावर लगाने के लिए निर्देशित किया। और इस भूमि को वेटलैंड भूमि घोषित किया साथ में 1 अधिकारी को निर्देशित किया कुरजा पक्षियों की देखरेख करें। उसके बाद वहां से वन विभाग की नर्सरी 264 आरडी का निरीक्षण किया वहां पर इन्होंने इको डेवलपमेंट के बारे में जानकारी दी। पर्यावरण में फॉरेस्ट की भूमिका समझाइए हमेशा अलर्ट रहने का निर्देश दिया पर्यावरण के प्रति नर्सरी 264 आरडी की सराहना की। नर्सरी प्रभारी विजयपाल मेघवाल की प्रशंसा की उसके बाद अलग अलग प्रजाति के पौधों का वितरण लूणकरणसर क्षेत्र में करने की सलाह दी। इस मौके पर उनके साथ उपखंड अधिकारी लूणकरणसर राजेंद्र कुमार तहसीलदार रामनाथ शर्मा क्षेत्रीय वन अधिकारी कपिल चौधरी, महेंद्र सिंह आदि शामिल थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |