
बीकानेर / सीओ सिटी पहुँचे घटना स्थल, किया मौक़ा मुआयना, सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, बोले – जल्द पकड़े जाएँगे







खुलासा न्यूज़। बीकानेर। शहर के अति व्यस्तम मार्ग दाऊजी रोड पर एक महिला के गले से चैन झपटने की घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सिटी दीपचंद मौक़े पर पहुँचे । उन्होंने मौका स्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरे को खंगाला। खुलासा न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा की सीसीटीवी के आधार पर चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वालों की पुलिस तलाश में जुट गई है। जल्द आरोपी पकड़े जाएँगे।
यह है पूरा मामला
दाऊजी रोड स्थित करणीदान की दुकान के आगे जा फामिमा के गले से नकाबपोश चैन झपट कर ले गये। जानकारी के अनुसार एक महिला अपनी बच्ची के साथ स्कूटी पर खड़ी थी तभी पास से एक नकाबपोश मोटरसाइकिल सवाल आया और महिला के गले से चयन को छीन कर ले गया। महिला संभल पाती उससे पहले ही नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार चैन लेकर रफूचक्कर हो गया। यह पूरी घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई । जिसके बाद बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल पर दो युवक सवार थे।

