सरेराह युवती के साथ छेड़छाड, परिजनों ने युवकों को पीटा

सरेराह युवती के साथ छेड़छाड, परिजनों ने युवकों को पीटा

बीकानेर । सदर थाना क्षेत्र में सरेराह एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। घटना बुधवार की है। युवती ने परिजनों को घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी, तब वे मौके पर पहुंचे और युवक की जम कर धुनाई की। किसी तरह युवक खुद के उनके कब्जे से छुड़ा कर वहां से भाग छूटा। घटना का पता चलने पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस कार को जब्त कर थाने ले आई। पीडि़ता की ओर से सदर थाने में युवक के खिलाफ परिवाद दिया गया है। एसएचओ लक्ष्मणसिंह राठौड़ ने बताया कि बाद श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र की एक युवती म्युजियम सर्किल पर खड़ी थी। तब युवक कार लेकर आया। युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ की। युवक से परेशान होकर युवती ने अपने भाई को फोन कर दिया। तब उसका भाई व परिजन वहां पहुंचे। युवती के भाई ने कार चालक युवक की जमकर धुनाई की। लोगों ने बीच-बचाव कर युवक को छुड़ाया। तब युवक भीड़ में मौके का फायदा उठा कर वहां से भाग गया। पुलिस पहुंची, तब युवक मौके पर मौजूद नहीं था। पुलिस कार को जब्त कर थाने ले आई। एसएचओ राठौड़ ने बताया कि युवती व उसके परिजनों ने युवक के खिलाफ थाने में परिवाद दिया है, जिसकी जांच की जा रही है। गाड़ी के मालिक का पता लगाया जा रहा है।अपहरण की कोशिश भी ! बताया जा रहा है कि युवक युवती को जबरन गाड़ी में डाल कर ले जाने की कोशिश कर रहा था। युवती इसका विरोध कर रही थी। तभी इस पूरे घटनाक्रम की भनक युवती के परिजनों को लग गई और वे वहां मौके पर पहुंच गए। वहीं, दूसरी ओर प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक ने युवती को जबरन कार में बैठाया था। दोनों के बीच झगड़ा होने पर मामले ने तूल पकड़ लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |