स्व. डा. सिंगारियां का विशाल रक्तदान शिविर 22 को

स्व. डा. सिंगारियां का विशाल रक्तदान शिविर 22 को

बीकानेर । गोविन्दम् मल्टीस्पेशलिस्टी अस्पताल  के संस्थापक स्व. डॉ. ललित सिंगारिया की 22 नवम्बर को  उनकी प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर  एक विशाल रक्तदान शिविर व नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। अस्पताल के संचालक डॉ. रजत सिंगारिया ने बताया कि स्व. डॉ. ललित सिंगारिया ने अपने जीवन में हमेशा गरीबो की सेवा में लगे रहे। बीकानेर ही नहीं आस पास के गांवों में आज भी सिंगारिया को लोग याद करते है। ऐसे में उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर लगाया जायेगा। यह शिविर गोविन्दम् मल्टीस्पेशलिस्टी अस्पताल एक्स रे गली अमरसर कुंए के पास सार्दुल कॉलोनी बीकानेर 22 नंबवर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इसके लिए शहर के गणमान्य जनों व आमजन से सहयोग लिया जा रहा है। इस अवसर पर गुरुवार को उनके भारतीय सेवा कांग्रेस के जेडआरओ मनोज सहारण एवं सरपंच रामनारायण ज्याणी व  डूंगर कॉलेज बीकानेर के अध्यक्ष हरीराम गोदारा द्वारा पोस्टर का विमोचन किया गया। इस अवसर पर अशोक थोरी व अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा। डॉ. रजत ने सभी बीकानेर वासियों से अपील की है आप इस रक्तदान शिविर में बढ़चढ़ कर भाग ले जिससे की आप किसी दूसरे की जिंदगी बचा सकों।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |