
माकन के इस्तीफे के बाद राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी और बढ़ी, पहली बार उपचुनाव में गहलोत व पायलट साथ नहीं







अजय माकन के इस्तीफे के बाद राजस्थान कांग्रेस में गुटबाजी और तेज होती दिख रही है। गुरुवार को सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस में बड़े नेताओं की खींचतान साफ दिखी। कांग्रेस उम्मीदवार अनिल शर्मा की नामांकन सभा में सीएम अशोक गहलोत और प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ सचिन पायलट नहीं थे। पिछले दो उपचुनावों में यह पहला मौका है जब सचिन पायलट को साथ नहीं लिया गया। पायलट को आज साथ नहीं लेने पर सियासी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।
उधर, इस्तीफे की चिट्ठी के बाद भी सरदारशहर उपचुनाव में कांग्रेस ने माकन को स्टार प्रचारक बनाया है। जबकि नोटिस वाले तीनाें नेताओं को बाहर रखा गया हैं।
उपचुनावों की नामांकन सभाओं में एकजुटता दिखाने के लिए गहलोत, सचिन पायलट साथ-साथ जाते रहे हैं। इस बार पायलट को साथ लेकर यह मैसेज देने की औपचारिकता भी नहीं की गई। इसे तल्खी और बढ़ने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। अजय माकन के इस्तीफे और गहलोत गुट के तीन नेताओं के खिलाफ एक्शन नहीं होने पर अब कांग्रेस में इसका असर दिख रहा है।

