
63 वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे बी एल मेमोरियल गुरुकुल स्कूल का परचम







बीकानेर। 63 वीं जिला स्तरीय प्रतियोगिता के अन्तर्गत आज बी एल मेमोरियल गुरुकुल स्कूल के विधाथियो की टीम का शानदार सवक्षेष्ठ प्रदर्शन रहा अण्डर 14 छात्रा मे टेबिल टेनिस प्रतियोगिता मे गोल्ड मेडल हासिल किया जिसमे टीम ने सोफिया सिनियर सैकंडरी स्कूल बीकानेर को पराजित किया ।व्यक्तिगत स्पर्धा मे भी स्कूल की छात्रा रिद्धिमा यादव ने स्वर्ण पदक और कृष्णा जोशी ने रजत पदक प्राप्त किया।वही लडको की अण्डर 14 टीम साफ्टबाल प्रतियोगिता मे दितीय स्थान पर रहकर रजत पदक प्राप्त किया इस अवसर पर शाला स्टाफ व प्रधानाध्यापिका की तरफ से छात्र छात्राओ को शुभकामनाये व उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगे राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए आशीर्वाद प्रेषित किया ।

