
ब्रेकिंग / बीकानेर में तीन वाहन टैंकर, कार और पिकअप में जोरदार टक्कर, कई घायल, मची चीख पुकार







खुलासा न्यूज़ बीकानेर । अभी अभी नोखा थाना इलाक़े में स्थित भामटसर के पास सड़क हादसा हुआ है । पता चला है की तीन वाहन टैंकर, कार और पिकअप में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें सात व्यक्तियों के घायल होने की जानकारी मिली है । ग्रामीणों ने गाड़ी में फंसे युवक को बाहर निकाल बीकानेर रैफर किया है ।एक-दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। फ़िलहाल नोखा पुलिस घटना स्थल पर पहुँची है । पुलिस द्वारा घायलों को ईलाज हेतु हॉस्पिटल भिजवाया जा रहा है तथा यातायात व्यवस्था सुचारू की जा रही है।

