
बीकानेर से खबर / अब कितना और करना पड़ेगा इंतज़ार ? , टीचर्स के ट्रांसफर से जुड़ी बड़ी खबर आई सामने







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । अब कितना और करना पड़ेगा इंतज़ार ? , जी हाँ ग्रेड थर्ड टीचर्स के ट्रांसफर के लिए थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा । शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने कहा कि हमारे विभाग ने ट्रांसफर के लिए पॉलिसी तैयार कर कार्मिक विभाग के पास भेजी थी। लेकिन कार्मिक विभाग संशोधन के लिए पॉलिसी को लौटा दिया है। ऐसे में अब देश के दूसरे राज्यों की ट्रांसफर पॉलिसी का अध्ययन करेंगे। वहां किस आधार पर ट्रांसफर हो रहे है। उनमें प्राथमिकता किस आधार पर दी जाती है। ऐसे सभी पहलुओं का अध्यन कर हम अपनी पॉलिसी में बदलाव करेंगे। जिसके आधार पर भविष्य में ग्रेड थर्ड टीचर्स के ट्रांसफर किए जाएंगे।

