
पॉर्न वीडियो दिखाकर पति बनाता है अप्राकृतिक संबंध, सास बोली- सब सहना पड़ेगा जो मेरा बेटा कहेगा






अलीगढ़ में एक पत्नी ने अपने पति पर जबरन पॉर्न विडियो दिखाकर अप्राकृतिकसंबंध बनाने के आरोप लगाते हुए एसएसपी से शिकायत की है। एसएसपी ने उसेन्याय का आश्वासन दिया है।पति ने पति पर पॉर्न वीडियो दिखाकर उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप सास ने कहा – तूझे सब सहना पड़ेगा जो मेरा बेटा कहेगापीडि़त महिला ने एसएसपी से पति, सास-ससुर, देवर के खिलाफ शिकायत की अलीगढ़: अलीगढ़ में एक पत्नी ने अपने पति पर जबरन पॉर्न वीडियो दिखाकरउसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। महिला का कहना है किदेवर ने भी उसके साथ गंदी हरकतें कीं। वहीं जब इसकी शिकायत उसने सास सेकी तो सास ने कह दिया कि तूझे वो सब सहना पड़ेगा, जो मेरा बेटा कहेगा।पीडि़त महिला ने एसएसपी से पति, सास-ससुर, देवर के खिलाफ शिकायत की है।
एक साल पहले हुई थी महिला की शादीपीडि़त महिला ने अलीगढ़ एसएसपी को दिए शिकायत पत्र में कहा है कि शादीमुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार थाना क्वार्सी क्षेत्र के रहने वालेव्यक्ति से 31 जुलाई 2021 में हुई थी। शादी के कुछ दिन तक तो ससुराल मेंसब ठीक चला, लेकिन कुछ ही समय बाद महिला का पति जबरन पोर्न वीडियोदिखाकर, उसी तरह से महिला के साथ नए-नए तरीके से अप्राकृतिक संबंध बनानेलगा। जिससे उसे अत्यधिक पीड़ा होती थी। वह यह सोच कर सहती रही कि कुछ समयबाद सब कुछ ठीक हो जाएगा। देवर ने भी की गंदी हरकतपीडि़ता ने शिकायत पत्र में लिखा है कि महिला का देवर भी उस पर गन्दी नजररखता था और उसने कई बार अकेला देखकर अश्लील हरकत की। इसकी शिकायत उसने
पति से की, तो पति ने कह दिया कि करने दे जो कर रहा है।सास ने कहा – तूझे सब सहना पड़ेगा जो मेरा बेटा कहेगापीडि़ता ने पति के बारे में अपनी सास को बताया, तो सास ने भी अपनी बेटेका पक्ष लेते हुए कहा दिया कि ये सब चलता है, तुझे वो सब करना पड़ेगा, जोमेरा बेटा कहेगा। इसे लेकर पति, सास, ससुर, देवर महिला के साथ गाली गलौज,मारपीट, कम दहेज का ताना देने लगे।


