
प्रियंका को एमजीएसयू से मिली पीएचडी की उपाधि







नोखा एक्सप्रेस न्यूज़,बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर की ओर से बीकानेर निवासी प्रियंका चौहान को शिक्षा विषय में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है। चौहान ने अपना शोध कार्य सह आचार्य IASE डॉ अंजू टिन्ना बीकानेर के निदर्शन में किशोरों की सांवेगिक बुद्धि का उनकी शेक्षिक उपलब्धि एवं मानसिक तनाव पर पड़ने वाले प्रभावों का अध्ययन विषय पर शोध कार्य पूरा किया हे। चौहान ने इस कार्य को पूर्ण करने पर अपने सभी परिवार के सदस्यों के साथ अपने पति एडवोकेट वीरेन्द्र सिंह का आभार व्यक्त किया।


