Gold Silver

निर्माणाधीन ओवरब्रिज की गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल!तीन माह पहले ढह चुका है बड़ा हिस्सा

बीकानेर  । राजस्थान स्टेट रोड़ डवलपमेंट कॉर्पोरेशन की ओर से लालगढ़ इलाके में बनाया जा रहे बयासी करोड़ के ओवरब्रिज की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठ रहे है। जानकारी रहे कि गत 25 सितम्बर को इस निर्माणाधीन ओवरब्रिज का एक हिस्सा ढह जाने के कारण सात श्रमिकों समेत एक राहगीर महिला घायल हो गई थी। हादसे के बाद मामला पुलिस जांच में अटका होने के कारण ओवरब्रिज के ध्वस्त हिस्से का निर्माण आज भी रूका हुआ है। हादसे को लेकर स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया था कि घटिया निर्माण सामग्री के कारण ओवरब्रिज का हिस्सा ढह गया और ओवरब्रिज के निर्माण में तकनीकी रूप से खामियाँ बरती जा रही है। इस लिये खतरा अभी भी टला नहीं है। लोगों की मांग है कि ओवरब्रिज निर्माण कार्य की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए है। जबकि निर्माण कंपनी आरकेबी रेनू इंन्फ्रास्ट्रक्चर के प्रतिनिधियों का कहना है कि मौके से गुजर रहे एक ट्रक की टक्कर लगने के कारण ओवरब्रिज का हिस्सा ढह गया था। वहीं आरएसआरडीसी के अभियंता इस मामले में लीपापोती के प्रयास में जुटे हुए है । ओवरब्रिज निर्माण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुरेन्द्र सिंह राठौड़ का कहना है कि पुलिस जांच रिपोर्ट आने के बाद हादसे के कारणों का खुलासा हो पायेगा। इधर पुलिस का कहना है कि मौके पर ट्रक की टक्कर लगने की पुष्टि नहीं हुई है ऐसे में आरएसआरडीसी अभियंता से तकनीकी बिंदूओं पर जानकारी मांगी गई है। इसके बाद ही जांच आगे बढ़ेगी। मामला पुलिस और आरएसआरडीसी के बीच फंसा होने से निर्माण रूका होने की पीड़ा स्थानीय लोगों को भोगनी पड़ रही है।
मौके से गुजरा ही नहीं कोई ट्रक!
जानकारी के अनुसार 25 सितम्बर को निर्माणाधीन ओवरब्रिज के एक हिस्से के छत की आरसीसी की जा रही थी। तकरीबन 23 मजूदर काम कर रहे थे। आरसीसी भरने का काम लगभग पूरा हो चुका था। सभी मजदूर नीचे आ चुके थे। केवल सात मजदूर ऊपर थे, जो वाइब्रेटर चला रहे थे। तभी अचानक से आरसीसी के नीचे के पाइप डगमगाए और देखते ही देखते पूरा आरसीसी का मलबा मजदूर सहित नीचे आ गिरे। हैरानी की बात तो यह रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने कोई ट्रक या डंपर गुजरते नहीं देखा इसके बावजूद निर्माण कंपनी के पार्टनर ने पुलिस में दर्ज एफआईआर में जिक्र किया है कि मौके से गुजर रहे ट्रक की टक्कर लगने के कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस भी मौके पर किसी ट्रक से टक्कर लगने के तथ्य को नहीं मान रही है।
शुरू से ही जारी है लापरवाहियां
इलाके के लोगों का कहना है कि इस ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही इसमें लापरवाहियां सामने आने लगी थी। लेकिन आरएसआरडीसी के जिम्मेदार अभियंता ने ध्यान नहीं दिया। मौके पर निर्माण कार्य कछुआ गति से चलने के कारण बीते तीन साल से इलाके के हालात अस्त व्यस्त है जिसकी पीड़ा स्थानीय लोगों को भोगनी पड़ रही है। इस मामले की पड़ताल में पता चला है कि निर्माण कंपनी और आरएसआरडीसी अभियंता के बीच आपसी सामंजस्य नहीं होने के कारण निर्माण कार्य अटका हुआ है। फिलहाल इस ओवरब्रिज के साठ फिसदी हिस्सा तो बन चुका है लेकिन रेलवे लाईनों के ऊपर से काम शुरू नहीं हो पा रहा है। वहीं ध्वस्त हुए हिस्से का काम भी अटका हुआ है। ऐसे में निर्माण कब पूरा होगा इसे लेकर संशय है।

खतरे से आशंकित हैं इलाके के लोग
रामपुरा और लालगढ़ क्षेत्र में ट्रेफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये बनाये जा रहे इस ओवरब्रिज के निर्माण गुणवत्ता पर ना तो आरएसआरडीसी के अभियंता ध्यान दे रहे ना ही सिस्टम के जिम्मेदार अफसर । ऐसे में निर्माण पूरा होने के बाद इसके ध्वस्त होने के खतरे की आंशका से स्थानीय लोग भयभीत है । लोग समझ नहीं पा रहे है कि कहीं इस ओवरब्रिज पर आवागमन चालू हो गया होता और यह घटना होती तो क्या होगा है। हालांकि जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल लगातार हिदायतें दे रहे है कि निर्माण कार्यो की गुणवता से कोई समझौता नहीं किया जायेगा इसके बावजूद लालगढ़ में निर्माणधीन ओवरब्रिज की गुणवता पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा है। इससे लेकर भी कई सवाल उठ रहे है।

Join Whatsapp 26