
बीकानेर/ दिनदहाड़े हुई करोड़ों की डकैती करवाने के षड्यंत्र में शामिल आरोपी गिरफ़्तार







खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । सदर पुलिस ने सितम्बर माह में अहमदाबाद से आए करीब पौने दो करोड़ के सोने-चांदी के जेवरात की डकैती के मामले में रैकी करने वाले को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सितम्बर माह में स्थानीय ट्रेवल्स एजेंसी से सामान लेकर जा रहे व्यापारी के साथ डकैती के मामले में कार्रवाई करते हुए रैकी करने वाले मुख्य साजिशकर्ता राजाराम विश्रोई को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस पूर्व में ही पांच आरोपियों बापर्दा गिरफ्तार कर माल बरामद कर चुकी है। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों ने ही पुछताछ में बताया था कि आरोपी राजाराम ने ही उसे माल के बारे में जानकारी दी थी क्योंकि आरोपी राजाराम पहले ट्रेवल्स में ड्राइवरी का काम करता था । आरोपी पुलिस से बचने के लिए राजस्थान के अलग-अलग जिलों, हरियाणा, दिल्ली, उतराखण्ड सहित कई जगह पर फरारी काटी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी लूट का प्रयास करने का मामला दर्ज है।

