Gold Silver

बीकानेर / लीला ने दर्ज कराया मुक़दमा, पुलिस ने शुरू किया अनुसंधान

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । श्रीडूंगरगढ क्षेत्र के गांव मोमासर की बेटी लीला जाट ने अपने ससुराल पक्ष पर दहेज के आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। प्रार्थिनी ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह धीरदेसर चोटियाँ निवासी राजूराम जाट के साथ हुआ था। जिसमें पीहर पक्ष ने सोने, चांदी के आभूषण सहित आवश्यक घरेलू सामग्री और नकदी भी उपहार स्वरूप दी थी। प्रार्थिनी ने बताया कि उसे शादी में पीहर पक्ष और ससुराल पक्ष से मिला लाखों का स्त्रीधन जेठ बीरबल, भागुराम और जेठूता हरिराम जाट निवासी मोमासर को अमानत के रूप में संभला दिया था। उसके बाद सासु रामप्यारी ने यह सारा सामान अपने पास रख लिया जिसकी दोनों जेठ ने जिम्मेदारी ली थी। परन्तु शादी के कुछ महीनों बाद ही ससुराल वाले उसे कम दहेज को लेकर शारीरिक और मानसिक यातनाएं देने लगे। उसके बाद प्रार्थिनी को दो पुत्रियां हुई और प्रार्थिनी ने ससुराल वालों से अलग होकर पति के साथ काश्त का कार्य करने लगी। कुछ समय बाद जब पति की मौत हो गई तो उसके बाद भी ससुराल वाले कम दहेज का ताना देते रहे। प्रार्थिनी ने बताया कि 27 अक्टूबर को उसकी ढाणी में जेठूता हरिराम आया और गालियां देते हुए मारपीट करने के साथ लज्जा भंग की। उस दौरान दोनों जेठ और सासु भी आई और घटना में सम्मिलित रही तथा प्रार्थिनी को धमकाया । प्रार्थिनी लीला जाट ने पुलिस से गुहार लगाई कि उसे उसका स्त्रीधन और खेत की पाँति दिलवाकर न्याय दिलवाए।

Join Whatsapp 26