
बीकानेर से खबर / दुःखद हादसा, अचानक युवक की मौत से गाँव में पसरा सन्नाटा







खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ । श्रीडूंगरगढ के गांव धनेरू में स्प्रे की चपेट में आने से युवा किसान मौत हो गई । महावीर पुत्र मालाराम लुहार निवासी धनेरू ने मर्ग दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसका 30 वर्षीय भाई मांगीलाल 10 नवंबर को खेत में स्प्रे कर रहा था। स्प्रे के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई और परिजन उसे पीबीएम लेकर पहुंचे। पीबीएम में ईलाज के दौरान 14 नवंबर की रात उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।


