Gold Silver

पिपेन्द्र क्लब का बीकानेर में हुआ भव्य स्वागत

बीकानेर। स्थानीय श्री पीपा क्षत्रिय समाज द्वारा आमेर, राजसमंद में अखिल भारतीय श्री पीपा क्षत्रिय समाज सभा द्वारा आयोजित द्वितीय नवजागृति कप क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता टीम पिपेन्द्र क्लब का बीकानेर पहुंचने पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्री पीपा क्षत्रिय समाज के अध्यख सीताराम कच्छावा तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पिपेन्द्र क्लब के प्रायोजक बीकानेरी बाबू के रामदेव दैया ने की। कार्यक्रम के अगले चरण में टीम के प्रायोजक रामदेव दैया को माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया उसके बाद टीम के कप्तान मुरली दैया को माला पहनाकर उनका स्वागत किया तथा पिपेन्द्र क्लब सभी खिलाडिय़ों पवन दैया, भरत कच्छावा, गोपाल दैया, देवकिशन सोलंकी, राजाराम टाक व रमेश को माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टीम के कप्तान मुरली दैया ने कहा कि जीत पूरे बीकानेर पीपा क्षत्रिय समाज की है ओर पूरी टीम की जीत है, और कहा कि प्रायोजक रामदेव दैया का पूरा सपोर्ट था, जिसके फलस्वरूप हम विजयी हुए।मंच को संबोधित करते हुए रामदेव दैया ने कहा ये बहुत ही बढिय़ा जीत है और इस तरह की प्रतियोगिता में भी होनी चाहिए उसके बाद उन्होने विजेता स्वरूप जो 51000 रूपये की राशि मिली थी, वो टीम के कप्तान मुरली दैया को दी इसके लिए वहां उपस्थित सभी समाज बंधुओ ने ताली बजाकर उनका आभार व्यक्त किया।
इसके बाद मंच को संबोधित करते हुए पीपा क्षत्रिय समाज अध्यक्ष सीताराम कच्छावा ने कहा कि सभी एकजुट होकर टीम भावना से खेलेे उसके फलस्वरूप उनको जीत मिली उसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है और सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी।सभी खिलाडिय़ों और पीपा क्षत्रिय समाज बंधुओं ने पीपा के मंदिर जाकर गुरूदेव को अपनी जीत समर्पित की, और आशीर्वाद लिया, फिर गाजे बाजे के साथ इस खुशी को मनाया।

Join Whatsapp 26