Gold Silver

बीकानेर / जयपुर रोड़ हाइवे पर युवक की हत्या, हवाला कारोबारी राउंडअप, पैसों के लेन देन से जुड़ा है मामला

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। बीती रात जयपुर रोड़ हाइवे पर युवक की हुई संदिग्ध मौत का मामला हत्या का है या दुर्घटना का, यह अभी रहस्य है। फ़िलहाल पुलिस ने हवाला कारोबारी कन्हैयालाल को राउंड अप कर लिया है।मामला रामसरा बिग्गा निवासी मुखराम पुत्र रामेश्वर जाट की मौत से जुड़ा है।

यह है पूरा मामला
सोमवार रात श्रीडूंगरगढ़ थाना के हेमासर लगते हाइवे पर मुखराम मृत मिला था। वह बाइक पर सवार होकर वहां से गुजर रहा था। उसके सिर पर गंभीर चोटें थीं। घटना के बाद मृतक के परिजन व साथी इकट्ठा हो गए। हत्या का आरोप लगाया। कहा कि अज्ञात वाहन ने हत्या के इरादे से मुखराम की बाइक को टक्कर मारी। बताया गया कि दो माह पूर्व उसे जान से मारने की धमकी भी मिली थी।

श्रीडूंगरगढ़ थाने के कार्यवाहक थानाधिकारी सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह के अनुसार मृतक के पिता ने हेमासर निवासी कन्हैयालाल पुत्र राजेंद्र कुमार ब्राह्मण सहित अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp 26