
यूनिफार्म तो आज मिल जायेगी, दूध का वितरण कब से होगा







बीकानेर। राज्य सरकार की ओर से कक्षा एक से आठ तक में अध्ययनरत विद्यार्थियों को निशुल्क यूनिफॉर्म तथा दूध वितरण में अभी और देर हो सकती है। हालांकि स्कूलों में दूध का पाउडर पहुंच गया है और यूनिफॉर्म का वितरण मंगलवार से स्कूलों में किया जाएगा, लेकिन विद्यार्थियों को फिलहाल यह अभी नहीं मिल पाएगा। फिलहाल, ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में यूनिफॉर्म वितरण के लिए संबंधित क्षेत्रों के ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को अलग-अलग दिन गंगा चिल्ड्रन स्कूल से फैब्रिक ले जाने के आदेश दिए गए हैं। इस संबंध में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी की ओर से आदेश जारी कर 17 नवंबर तक सभी पीईईओ को यूनिफॉर्म का कपड़ा ले जाने को कहा गया है।
जिले में दो लाख बच्चों को वितरित होगी पोशाक
समसा के कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकुमार शर्मा ने बताया कि जिले में प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक लगभग दो लाख बच्चों को यूनिफॉर्म वितरित की जाएगी। बस सरकार से आदेश जारी होने का इंतजार है। सिलाई का पैसा विद्यार्थियों के खाते में जमा कराया जाएगा। यह राशि उन्हीं विद्यार्थियों के खाते में जमा होगी, जिनका 30 अगस्त तक नामांकन हो चुका है।
दूध वितरण आदेश का अब भी इंतजार
जिले में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को दूध वितरण का आदेश भी अभी तक जारी नहीं किया गया है। हालांकि जिले के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार दूध पाउडर पहुंच चुका है। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पदमा टिटलानी ने बताया कि जिले में छात्रों की संख्या के अनुसार 77 हजार 535 किलोग्राम दूध पाउडर पहुंच चुका है। जिस दिन सरकार के आदेश जारी होंगे, उसी दिन से वितरण शुरू कर दिया जाएगा।
नौ माह हो गए घोषणा को
निशुल्क यूनिफॉर्म तथा दूध का वितरण करने की घोषणा राज्य सरकार ने गत बजट के दौरान की थी। इस घोषणा को किए नौ माह हो गए हैं, लेकिन बच्चों को अभी भी यूनिफॉर्म और दूध वितरण का इंतजार है।


