Gold Silver

बीकानेर में मूवी पॉलिटिक्स! महावीर रांका सिनेमैजिक में मुफ्त दिखा रहे फिल्म

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। विधायक सिद्धि कुमारी द्वारा दीपिका की मूवी छपाक देखने के बाद बीकानेर में पिक्चर मूवी पॉलिटिक्स चल रही है। इसी क्रम में पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका कल यानी मंगलवार को तानाजी फिल्म के लिए पूरा सिनेमा हॉल बुक करवाया है। सिनेमैजिक में 3 से 6 पीएम का बुक शो है। इस संबंध में महावीर रांका ने कहा कि वीर नायक ताना जी की संघर्ष की गाथा है ये मूवी इसएि भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए एक शो रखा है। रांका ये फिल्म मुफ्त दिखा रहे है।

Join Whatsapp 26