
मासूम बच्चे पर कुत्ते ने किया हमला, मुंह और चेहरे पर गहरे जख्म, लोगों ने कुत्ते को मारा






घर के बाहर खेल रहे पांच वर्षीय मासूम बच्चे पर कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने बच्चे के गले, मुंह और चेहरे पर गहरे जख्म कर दिए। रोने की आवाज सुनकर घर के अंदर से मासूम की मां और परिवार के लोग दोड़कर आए, जिन्होंने मासूम बच्चे को कुत्ते से छुड़ाया। इसके बाद कुत्ते ने दो-तीन ओर लोगों को काटा। इसके बाद लोगों ने लाठी से हमला कर कुत्ते को मार दिया।
गवर्नमेंट डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में रामगढ़ पालास निवासी भंवरलाल ने बताया कि उसका पांच वर्षीय चचेरा भाई कार्तिक रविवार दोपहर घर के आगे खेल रहा था। तभी अचानक एक कुत्ता वहां आया, जिसने कार्तिक के गले पर हमला कर दिया। इसके अलावा उसके गाल पर भी गहरा जख्म कर दिया है। कुत्ते के हमले से मासूम कार्तिक का एक दांत भी टूट गया। रोने की आवाज सुनकर परिवार के लोगों ने बाहर आकर उसे छुड़ाया। इसके बाद कुत्ते ने 25 वर्षीय उगम सिंह पर भी हमला कर दिया था।
गंभीर हालत में परिवार के लोगों ने मासूम कार्तिक को गवर्नमेंट डीबी अस्पताल लेकर आए। अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी कर रहे डॉक्टर राजकुमार चोपड़ा ने बताया कि बच्चे के गले, गाल और चेहरे पर गहरे जख्म थे। जिसके चलते बच्चे को रेबीज और टिटनेस का इंजेक्शन दे दिया गया है। वहीं, उसके घाव पर सिरम भी लगा दी गई है। फिलहाल बच्चे की हालत स्थिर है।


