
विवि : यूजी-पीजी और डिप्लोमा की छात्राओं को अब वापस मिलेगी फीस






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) कोटा से स्नातक व स्नातकोत्तर डिप्लोमा व प्रमाण पत्र कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाली छात्राओं की फीस उन्हें अब वापस मिलेगी। प्रवेश के दौरान छात्राओं को तय शुल्क जमा कराना होगा, जो उन्हें उच्च शिक्षा के पोर्टल एचटीई पर डीई-टीई श्रेणी के तहत शुल्क रिफंड के लिए आवेदन करना होगा।
प्रवेश के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है। महिलाएं व बालिकाएं जो राजस्थान की मूल निवासी हैं उन्हें योजना का लाभ मिल सकेगा। इसके लिए सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं में छात्रवृत्ति प्राप्त कर रही बालिकाएं पात्र नहीं होगी। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत 2022-23 में इसका प्रावधान किया था।


