
युवक के साथ मारपीट पर गाडी मे डालकर ले जाने का मामला दर्ज






बीकानेर। जीएसएस कर्मचारी को गाड़ी में डालकर ले गए और उसके साथ मारपीट की। इस संबंध में पीडित कालु पुलिस थाने में ग्यारह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 11 दिसंबर की शाम को सात बजे से आठ बजे की है। पुलिस के अनुसार संसारदेसर निवासी उदयपाल पुत्र रतिराम ने बताया कि वह किसनासर गांव के जीएसएस पर काम करता है। 11 नवंबर की शाम को कुरबार अली, राझे खां, मुंसे खां, नासर अली, इकबाल, सलीम, असलम, लियाकत खान, अशरफ खान सेय्यद, यासीन खान व जाफर अली गाड़ी में सवार होकर जीएसएस पर आये और उसे गाड़ी में डालकर ले गए। जहां आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।


