
बीकानेर / फिरोती मांगने का आरोपी गिरफ़्तार, आरोपी से पुलिस कर रही है गहनता से पूछताछ






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मोबाईल पर वाट्सअप कॉल के माध्यम से फिरोती माँगने के मामले में पुलिस थाना कोटगेट ने आरोपी को गिरफ़्तार किया है । गिरफ्तार आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है । मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अनुसंधान के दौरान उक्त फोन नम्बर की डिटेल निकालकर प्रकरण में अज्ञात अभियुक्त की तलाश शुरू की । साईबर टीम व डीएसटी टीम की मदद से पता किया तो आरोपी हंसराज सोनी दाईयो की गली ब्रहम्पुरी चौक बीकानेर हाल नरसिंह सागर तालाब के पास सर्वोदय बसती पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर का पाया गया। पुलिस ने दस्तयाब कर जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर गिरफ्तार कर लिया व मुल्जिम से पुछताछ की जा रही है।
यह है पूरा मामला
अमित कुमार जाति पंजाबी उम्र 39 साल निवासी पुबियों का मौहल्ला हैड ऑफिस के पास कोटगेट थाने में उपस्थित होकर कए रिपोर्ट पेश की। अमित ने पुलिस में रिपोर्ट में बताया कि 10 नवंबर को शाम 5:54 पीएम पर मेरे फोन नम्बर पर वाट्सअप कॉल आया व अज्ञात व्यक्ति ने मुझे फोन उठाते ही फिरोती की रूपयों की मांग की तथा पैसे न देने की मुझे जान से मारने की धमकी दी।


