Gold Silver

बीकानेर से लापता युवक का मिला शव, शव की हुई शिनाख्त, दुर्घटना या आत्महत्या , अनुसंधान में जुटी पुलिस

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर से लापता हुए युवक का शव देशनोक में मिला है। मामला दुर्घटना अथवा आत्महत्या का लग रहा है। फ़िलहाल पुलिस अनुसंधान में जुटी है । देशनोक थाने से मिली जानकारी के अनुसार पलाना से ढ़ाई किलोमीटर देशनोक की तरफ रेलवे ट्रैक के पास शव मिला। अनुमान है कि वह चलती ट्रैन से नीचे गिरा हो या चलती ट्रैन में चढ़ने का प्रयास करते वक्त गिर गया हो। ट्रैन के आगे आता तो ट्रैन जरूर रुकती।

वहीं इंचार्ज थानाधिकारी एएसआई रामस्वरूप ने बताया कि मृतक का एक पैर व एक हाथ कटा हुआ था। शरीर पर गंभीर चोटें थी। सुबह आठ बजे रेलवे कर्मचारी ने शव मिलने की सूचना दी थी।

परिजनों ने अभी शव की शिनाख्त कर ली है। शव रामपुरा गली नंबर 6 निवासी 22 वर्षीय रिंकल ढ़ींगड़ा पंजाबी पुत्र अनिल कुमार का है। परिजनों के अनुसार रिंकल शनिवार दोपहर 2 बजे गणपति से मोटरसाइकिल लेकर निकला था। दस मिनट का कहकर गया मगर नहीं लौटा।

Join Whatsapp 26