
सरकार अब ग्राउंड लेवल पर देख रही है स्थिति, बीकानेर में प्रभारी सचिव हुए नाराज़






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । चुनाव नज़दीक आते ही सरकार अब ग्राउंड लेवल पर इनकी स्थिति देखने लगी है। प्रभारी सचिव स्तर के अधिकारी खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया, लेकिन कहीं गंदगी नजर आई तो कहीं गड्ढ़ों को देखकर नाराज हुए। लूणकरनसर में अव्यवस्थाओं को देखकर प्रभारी सचिव आलोक गुप्ता नाराज भी हुए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास गड्ढे एवं गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई तथा विकास अधिकारी को यहां यहां पक्की सड़क बनाने और साफ सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।


