
पांच माह पहले जिले से नाबालिग हो गया था लापता, पुलिस ने जयपुर से दस्तयाब किया है






बीकानेर। बीकानेर के नोखा पुलिस ने क्षेत्र के सोमलसर से गांव से एक नाबालिग अचानक लापता हो गया था। पुलिस ने लगातार कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि 08 जून 2022 को सोमलसर गांव निवासी गिरधारीराम मेघवाल ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसका नाबालिग भाई जो 5 जून 22 लाइब्रेरी का कहकर निकला था, इसके बाद वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा, उसके बाद उसको फोन किया, लेकिन फोन बंद आ रहा था। उसने हल्का नीला टी शर्ट और काले रंग की पेंट और नजर का चश्मा पहन रखा था।
इसके बाद मामला दर्ज कर जांच एएसआई सौभाग्य सिंह को दी। नोखा थाना स्तर पर टीम गठित की व नाबालिग को दस्तयाब करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम ने नाबालिग की विभिन्न स्थानों पर तलाश की गई। तलाशी के दौरान एएसआई सौभाग्यसिंह मय टीम द्वारा नाबालिग को जयपुर से दस्तयाब किया गया। नाबालिग को सीडब्ल्यूसी बीकानेर के समक्ष पेश कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। कार्यवाही में नोखा थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़, एएसआई सौभाग्य सिंह, कांस्टेबल राजेश मीणा शामिल रहे।


