Gold Silver

मजदूरों ने तार चोरी कर बेचा झगड़ा होने पर हुआ खुलासा

हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ में विद्युत विभाग के ठेकेदार की गैर मौजूदगी में मजदूरों ने विद्युत विभाग का तार चोरी कर बेच दिया। तीनों का झगड़ा होने के बाद मामले का खुलासा हुआ। ठेकेदार ने तीनों मजदूरों के खिलाफ पल्लू पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
एएसआई महावीर प्रसाद ने बताया कि लखवीर सिंह पुत्र मलकीत सिंह जटसिख निवासी चक ज्वालासिंहवाला पीएस हनुमानगढ़ टाउन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह विद्युत विभाग में ठेकेदारी का काम करता है। वर्तमान में उसने दूधली फीडर का काम लिया है, जहां पोल पर तार खिंचाई का काम चल रहा है। उसने इस काम पर तीन मजदूर राजू पुत्र उदल बाजीगर, बिट्टू बाजीगर निवासी खारिया तहसील राणिया जिला सिरसा हरियाणा और मनप्रीत जटसिख निवासी रतनपुरा तहसील संगरिया को लगा रखा था। एक पोल लगाने वाली मशीन राजू की है। 29 सितम्बर को वह किसी काम से अपने गांव चला गया और पीछे दूधली में इन तीनों मजदूरों को काम पर छोड़ दिया। जिसके बाद तीनों ने ढाई किलोमीटर तार अपने जानकार व्यक्ति को बेच दिया, जो अपनी पिकअप लेकर वहां खड़ा था। फिर तीनों को आपस के आपस में झगड़ा होने के कारण बिट्टू और मनप्रीत ने उसे सूचना दी कि राजू ने आपकी साइट से ढाई किलोमीटर तार किसी पिकअप वाले को बेच दिया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26