
रेल यात्रीगण ध्यान दें ! यह रेल सेवा रहेगी प्रभावित, सफ़र करने से पहले पढ़ लें यह खबर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल पर सहारनपुर-मुरादाबाद रेलखण्ड पर चोडियाला यार्ड- इकबालपुर स्टेशनों के मध्य समपार फाटक सं. 524 पर रोड अण्डर ब्रिज निर्माण कार्य के कारण ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ट्रेफिक ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगी। गाडी संख्या 14712, श्रीगंगानगर – हरिद्वार रेलसेवा जो 21.11.22 को श्रीगंगानगर से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा सहारनपुर तक संचालित होगी, अर्थात् यह रेलसेवा सहारनपुर-हरिद्वार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 14711, हरिद्वार- श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 21.11.22 को हरिद्वार के स्थान पर सहारनपुर से प्रस्थान करेगी। अर्थात् यह रेलसेवा हरिद्वार- सहारनपुर स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। गाडी संख्या 14718, हरिद्वार – बीकानेर एक्सप्रेस रेलसेवा 12.11.22 को हरिद्वार से अपने निर्धारित समय से 30 मिनट देरी से प्रस्थान करेगी।


