
बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में अज्ञात बीमारी से किसान परेशान, अधिकारियों ने दी यह सलाह






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर। बीकानेर सहित पश्चिमी राजस्थान में जबर्दस्त बारिश के चलते इस बार सरसों की बंपर फसल होने की उम्मीद थी लेकिन अब अज्ञात बीमारी के चलते सरसो के पौधे मुरझाने लगे हैं। कुछ यही स्थिति खाजूवाला सहित अनेक क्षेत्रों में है जहाँ फसल बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गई है।
सरसों की फसल खराब होने का कारण पता लगाने के लिए अब कृषि विभाग की टीम खाजूवाला पहुंची है। उन्होंने खेतों में खड़ी फसलों का निरीक्षण कर सैंपल लिए हैं, जिन्हे जांच कर रोग का पता लगाने के लिए लेबोरेट्री में भेजा जायेगा।


