Gold Silver

भीषण सडक़ हादसे मे एक जना बुरी तरह घायल, पीबीएम अस्पताल रेफर

बीकानेर। नोखा के पींपली चौक रोड पर एक भीषण हादसा हुआ। एक बाइक सवार ने दूसरे बाईक सवार के टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार बाइक के साथ दूर जाकर गिर गए। युवक गंभीर रूप से घायल है और बेहोश हो गया। लडक़ा बजार से अपने घर जा रहा था। घायल लडक़ा लाहोटी चौक की तरफ से पींपली चौक की तरफ आ रहा था, वहीं दूसरी बाइक बीच की गली से निकल रही थी। नोखा शहर में गुरुवार शाम को शाम तेज गति से आ रही दो बाइकों की आपस में भिडंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि एक बाइक सवार लोग रोड़ पर नीचे जा गिरा, जबकि एक युवक अशोक सांखी घायल हो गया। हादसे के बाद एक बाइक सवार युवक मौके से फरार हो गए। रोड़ पर गिरे युवक घायल युवक को प्राथमिक उपचार देकर बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। इस हादसे में युवक के सडक़ के नीचे गिरने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद गई। इस वीडियो में दिख रहा है कि दो गलियों में आ रहे थे व टक्कर लगने के बाद एक युवक वहीं उछलकर गिर गया, वहीं, एक युवक अन्य सडक़ पर जा गिरा, जिसके सिर पर चोट लगी है।
मामला नोखा के पींपली चौक के चौराहे की है। जहां, गुरुवार की शाम तेज गति से आ रहे दो बाईक सवारों ने जमकर तांडव मचाया और घायल को प्रत्यक्षदर्शियों ने घायल को नोखा की जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बीकानेर रेफर कर दिया।
श्रीबालाजी निवासी है घायल
घायल व्यक्ति अशोक सांखी पुत्र प्रेम सांखी को श्रीबालाजी का है। जिसका परिवार फिलहाल नोखा में रह रहा है। अशोक के घायल होने के समाचार जब उनके परिजनों को मिली तो सभी बागड़ी अस्पताल आए व घायल को बीकानेर लेकर रवाना हुए।
बाइक सवार व्यक्ति नाबालिग बताया जा रहा है
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक नाबालिग बताया जा रहा है व सीसीटीवी से पता चला है कि बाइकों पर सवार तीनों लडक़ों ने हेलमेट नहीं लगाया है। अगर हेलमेट लगाया होता तो दुर्घटना में चोटे नहीं आती। अस्पताल में भी घायल लडक़े का नाम दर्ज नहीं है।

Join Whatsapp 26