
मस्क ने ट्विटर के कर्मचारियों को भेजा पहला ई-मेल वर्क फ्रॉम होम की फैसिलिटी खत्म की






ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने बुधवार देर रात कंपनी के पूरे स्टाफ को पहला ई-मेल भेजा। जिसमें मस्क ने स्टाफ से कहा कि आगे मुश्किल वक्त का सामना करने के लिए तैयार रहें। इतना ही नहीं मस्क ने ई-मेल में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा खत्म करने की अनाउंसमेंट भी की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि कर्मचारियों को हर हफ्ते में कम से कम 40 घंटे ऑफिस में बिताने ही होंगे।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने सभी कर्मचारियों को पहली बार ई-मेल कर कहा कि उन्हें आने वाले समय में कठिन वक्त का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि इस बात को शुगरकोट करने का कोई तरीका नहीं है कि कंपनी के आर्थिक परिदृश्य अच्छे नहीं हैं। ट्विटर जैसी विज्ञापन निर्भर कंपनी पर इसका बुरा असर पड़ सकता है।
हफ्ते में कम से कम 40 घंटे ऑफिस में बिताने होंगे
रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर आदमी मस्क ने आगे ई-मेल में यह भी कहा कि अब वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने की परमिशन नहीं दी जाएगी। सभी कर्मचारियों को अब हफ्ते में कम से कम 40 घंटे तो ऑफिस में बिताने ही होंगे। हालांकि, उन्होंने यह कहा है कि कुछ आवश्यक मामलों में वे खुद ही इसकी परमिशन देंगे।शुरू स ही वर्क फ्रॉम होम के खिलाफ थे मस्क
एलन मस्क के टेकओवर से पहले ट्विटर अपने कर्मचारियों के लिए स्थायी रूप से वर्क फ्रॉम एनिवेयर की पॉलिसी लेकर आया था। महामारी के दौरान कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम में जाना पड़ा था। साल की शुरुआत में ट्विटर को खरीदने की डील की अनाउंसमेंट करने के बाद मस्क ने कहा था कि वे वर्क फ्रॉम होम के खिलाफ हैं।
उन्होंने कहा था कि मामले के आधार पर विशेष परिस्थितियों में ही वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दी जानी चाहिए। मस्क अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के कर्मचारियों को भी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा नहीं देते हैं।
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क ने सभी कर्मचारियों को पहली बार ई-मेल कर कहा कि उन्हें आने वाले समय में कठिन वक्त का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा। उन्होंने कहा कि इस बात को शुगरकोट करने का कोई तरीका नहीं है कि कंपनी के आर्थिक परिदृश्य अच्छे नहीं हैं। ट्विटर जैसी विज्ञापन निर्भर कंपनी पर इसका बुरा असर पड़ सकता है।
हफ्ते में कम से कम 40 घंटे ऑफिस में बिताने होंगे
रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के सबसे अमीर आदमी मस्क ने आगे ई-मेल में यह भी कहा कि अब वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने की परमिशन नहीं दी जाएगी। सभी कर्मचारियों को अब हफ्ते में कम से कम 40 घंटे तो ऑफिस में बिताने ही होंगे। हालांकि, उन्होंने यह कहा है कि कुछ आवश्यक मामलों में वे खुद ही इसकी परमिशन देंगे।शुरू स ही वर्क फ्रॉम होम के खिलाफ थे मस्क
एलन मस्क के टेकओवर से पहले ट्विटर अपने कर्मचारियों के लिए स्थायी रूप से वर्क फ्रॉम एनिवेयर की पॉलिसी लेकर आया था। महामारी के दौरान कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम में जाना पड़ा था। साल की शुरुआत में ट्विटर को खरीदने की डील की अनाउंसमेंट करने के बाद मस्क ने कहा था कि वे वर्क फ्रॉम होम के खिलाफ हैं।
उन्होंने कहा था कि मामले के आधार पर विशेष परिस्थितियों में ही वर्क फ्रॉम होम की अनुमति दी जानी चाहिए। मस्क अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के कर्मचारियों को भी वर्क फ्रॉम होम की सुविधा नहीं देते हैं।


